Janmashtami 2020: प्रसिद्ध ISKON मंदिर में कृष्णा जन्माष्टमी की तैयारी जोरों पर | वनइंडिया हिंदी

2020-08-10 433

There will be no shortage this time in the grandeur of the Sri Krishna birth anniversary being held amidst the corona virus epidemic. Presently, Sri Krishna Janmashtami preparations are going on in full swing in all parts of Delhi. In this episode, preparations for Shri Krishna Janmashtami are also in full swing in the famous Iskon temple. This time due to Corona, only through the invitation letter will the entry of the selected people.

कोरोना वायरस महामारी के बीच आयोजित होने जा रहे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भव्यता में इस बार भी कोई कमी नहीं रहेगी। मौजूदा समय दिल्ली के सभी हिस्सों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इसी कड़ी में प्रसिद्ध इस्कोन मंदिर में भी श्री कृष्णा जन्माष्टमी के लिए तैयारियां जोरों पर है। इस बार कोरोना की वजह से केवल निमंत्रण पत्र के माध्यम से ही गिने चुने लोगों की एंट्री होगी।

#Janmashtami2020 #ISKON #KrishnaJanmashtami